Ben Stokes gets the big fish! David Warner has to depart for a brilliant 69. Rajasthan Royals would breath a sigh of relief even though Hyderabad have ample batsmen to complete the job here.After a 37-ball 69 Warner finally departs. Hyderabad lose their first wicket at 110. What an exceptional innings this has been by Warner.
110 के स्कोर पर हैदराबाद को लगा पहला झटका, डेविड वॉर्नर 37 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट। बेन स्टोक्स ने बनाया शिकार।इंडियन टी-20 लीग के आठवें मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद के सामने 199 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में हैदराबाद ने भी जोरदार शुरुआत की। समाचार लिखे जाने तक हैदराबाद ने 12 ओवर्स के बाद दो विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं।
#IPL2019 #DavidWarner #BenStokes